Vidyut Jammwal film Khuda Haafiz Chapter 2: बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एक बार फिर अपने एक्शन से फैंस को हैरान करने के लिए तैयार है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' (Khuda Haafiz Chapter 2) 17 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें:Aamir Khan देने वाले हैं फैंस को तोहफा, मजेदार वीडियो शेयर कर बोले-'सुनाने वाला हूं एक कहानी'
फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में विद्युत जामवाल एक कैदी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसने जेल के कपड़े पहने हुए हैं. नए लुक के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा में समीर और नरगिस की अग्निपरीक्षा देखें. 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और 2020 की फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है.