Aparshakti Khurana के वो दमदार किरदार जिन्होंने फिल्मों में मचाया धमाल

Updated : Nov 19, 2022 15:41
|
Editorji News Desk

एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) आज बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. अपने किरदार से अक्सर वो फिल्मों में जान डालते नजर आते हैं. अपारशक्ति अपने भाई एक्टर आयुष्मान खुराना को अपना इंस्पिरेशन मानते हैं.  भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. अपारशक्ति ने  रेडियो जॉकी के तौर पर अपना करियर शुरू किया और फिर एक्टिंग में उन्होंने किस्मत आजमाई. अपारशक्ति ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से किया था. 

आईए आज आपको अपारशक्ति के निभाए गए कुछ दमदार किरदारों के बारे में बताते हैं. 

'लुका छुपी' (Luka Chuppi 2019)

फिल्म 'लुका छुपी' में अपारशक्ति ने अब्बास शेख की भूमिका निभाई थी. जो फिल्म में गुड्डू यानी कार्तिक आर्यन के कैमरामैन और सबसे अच्छे दोस्त थे. गुड्डू एक रिपोर्टर है, जिसे कृति सेनन के किरदार रश्मि से प्यार हो जाता है और लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं. फिल्म को अपारशक्ति ने अपने रोल से और भी दिलचस्प बना दिया था. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया था.

'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh 2019)

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' में दिखाया गया है कि कैसे चिंटू त्यागी खुद को अपनी पत्नी और दूसरी महिला के बीच फंसा हुआ पाता है. जिसको इस समस्या से कई बार उसका दोस्त फहीम बचाता है. अपारशक्ति ने इस फिल्म में फहीम रिजवी का किरदार निभाया है, जो चिंटू का सबसे अच्छा दोस्त होता है. फहीम रिजवी का किरदार फिल्म को एक अलग लेवल पर ले जाता है. फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया था.
 
'स्त्री' (Stree 2018)

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' में अपारशक्ति को विक्की के दोस्त बिट्टू के किरदार में दिखाया गया है. पेशे से दर्जी विक्की का किरदार राजकुमार राव निभा रहे हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला आत्मा कैसे लगातार पुरुषों पर हमला करती हैं. जिससे शहर के पुरुष काफी डरे हुए हैं. इस फिल्म के लिए अपारशक्ति को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (Badrinath Ki Dulhania 2017)

फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन का किरदार बद्रीनाथ बंसल एक धनी व्यक्ति के बेटे और  आलिया भट्ट का किरदार वैदेही त्रिवेदी एक शादी में मिलते हैं. बद्री, वैदेही से शादी करना चाहता है और वैदेही एक एयर होस्टेस बनना चाहती है. अपारशक्ति ने आलिया के ऑन-स्क्रीन ब्रदर-इन-लॉ भूषण मिश्रा की भूमिका निभाई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी.

'दंगल' (Dangal 2016)

'दंगल' अपारशक्ति बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. आमिर खान और फातिमा सना शेख स्टारर इस फिल्म में एक्टर ने पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगट के भतीजे ओंकार सिंह फोगट की भूमिका निभाई थी. अपारशक्ति ने अपने कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनके इस किरदार के लिए उन्हे स्टार स्क्रीन अवार्ड भी मिला था, साथ ही फिल्मफेयर अवार्ड्स 2016 के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता मिली थी.

ये भी देखें : Nawazuddin Siddiqui की फिल्म 'Haddi' का पोस्टर रोंगटे खड़े कर देगा, मुश्किल हो गया एक्टर को पहचानना

Aparshakti KhuranaDangalAyushmaan Khurana

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब