आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुलप्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' (Doctor G) की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये कॉमेडी ड्रामा 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से अनुभूति कश्यप बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रही हैं.
'राज़ी' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों के निर्माता जंगली पिक्चर्स ने घोषणा की है कि 'डॉक्टर जी' इसी साल 14 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में Ayushmann Khurrana एक मेडिकल स्टूडेंट के रोल में हैं.
आयुष्मान ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा - जिंदगी ने भी गजब गुगली मारी है. बनना था ऑर्थोपेडिक, बन गया डॉक्टर जी.
'डॉक्टर जी' एक मेल गायनोकोलॉजिस्ट की जिंदगी की कहानी है. गायनोकोलॉजिस्ट यानी स्त्री रोग विशेषज्ञ. आम तौर पर इसमें फीमेल डॉक्टर्स ही नजर आती हैं, लेकिन फिल्म में आयुष्मान गायनोकोलॉजिस्ट का किरदार निभाते दिखेंगे.
आयुष्मान हमेशा से अपनी फिल्मों के लिए ऐसे सब्जेक्ट चुनते हैं, जिन्हें समाज में टैबू समझा जाता है. इस फिल्म में भी वो ऐसा ही कुछ हट कर रोल प्ले करने वाले हैं.
इस फिल्म के बाद 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे, वहीं जंगली पिक्चर्स की आने वाली फिल्मों में 'वो लड़की है कहां?', 'डोसा किंग', 'बबली बाउंसर' और 'क्लिक शंकर' लेकर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: बेटी को डेटिंग पर सलाह देने से शाहरुख और खुद की लव स्टोरी पर बोलीं गौरी