फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने मंगलवार को 'फुकरे 3' (Fukrey 3) का ऐलान कर दिया है. फरहान अख्तर ने ट्वीट कर फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें इस बार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), वरुण शर्मा (Varun Sharma), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), मनजोत सिंह (Manjot Singh) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) नजर आएंगे. वहीं अली फजल इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.
पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'इस बार होगा चमत्कार, सीधा जमनापार. फुकरे 3 इस साल 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरनेटमेंट इसे प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा हैं.
ये भी देखें: Nora Fatehi की फिर बढ़ी मुश्किलें, Sukesh Chandrashekhar ने एक्ट्रेस पर लगाए ये बड़े आरोप