साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'देवरा' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म पहले 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे अब 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये जानकारी जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.
जान्हवी ने फिल्म का एक धाकड़ पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया, जिसके साथ फिल्म की रिलीज डेट भी लोगों के सामने आ गई. पोस्टर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर की 'देवरा' 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' फिल्म के रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 'देवरा' में विलेन के रोल में दिखने वाले हैं. वहीं जाह्नवी इस फिल्म के साथ साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म के जरिए सैफ-एनटीआर पहली बार स्क्रिन शेयर करने वाले हैं. यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. 'देवरा' में एनटीआर दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Ajay Devgn ने टाली 'Singham Again' की रिलीज डेट, बोले- हमें रिलीज की कोई जल्दी नहीं...