एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेट फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबर आ रही है कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है. फिल्म अब 19 सितम्बर को रिलीज नहीं होगी. 'चंद्रमुखी 2' को लिए दर्शकों को अब और इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि 'चंद्रमुखी 2' तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सिक्वल है.
लाइका प्रोडक्शंस ने ट्विटर यानी एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि तकनीकी देरी के कारण फिल्म को पोस्टपोन किया जा रहा है. 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 28 सितंबर कर दी गई है. वेट्टैयन और चंद्रमुखी पहले से कहीं अधिक उग्र होकर वापस आएंगे. सिनेमाघरों में मिलते हैं.
कंगना रनौत ने हाल में ही द हिंदू को अपने एक इंटरव्यू में 'चंद्रमुखी 2' के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'मैं असली 'चंद्रमुखी' हूं. यह एक मूल कहानी है जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि वह कौन है और वह भूत क्यों बन गई. मैं एक बिजनेस एक्ट्रेस नहीं रही हूं और मैं आमतौर पर हमारे झगड़ों और संघर्षों पर कला फिल्में या महिला केंद्रित फिल्में ही देखती हूं.लेकिन एक समय ऐसा आता है जब आप कुछ नया करना चाहते हैं, और गाने और नृत्य दृश्यों वाली फिल्म करना अद्भुत होता है. फिल्म का क्लाइमेक्स कुछ ऐसा है जिसका आपको इंतजार करना चाहिए.
'चंद्रमुखी 2' तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी. इसके अलावा कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' में भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभाएंगी. कंगना अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म एक्ट्रेस ने ही निर्देशित किया है और इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Rakul Preet Singh ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, एक्ट्रेस ने इस खुशी को किया सेलिब्रेट