कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'शहजादा' अब 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सुपरस्टार शाहरुख खान की पठान की ताबड़तोड़ कमाई देख मेकर्स ने ये फैसला किया है. मेकर्स ने सोमवार को इस खबर की घोषणा की और कहा कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला 'पठान के सम्मान में' था.
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाथ ने ट्वीट किया कि, 'पोस्टपोन. #शहजादा 17 फरवरी 2023 को आने वाले हैं! 'पठान' के सम्मान में Kartik Aaryan और Kriti Sanon स्टारर, Rohit Dhawan के डायरेक्शन, BhushanKumar, AlluAravind और AmanGill के प्रोडक्शन में बनी येफैमिली एंटरटेनर अब 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ होगी!
रोहित धवन के निर्देशन में बनी 'शहजादा' पहले 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. 'शहजादा' 2020 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठप्रेमुलु' का हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने अभिनय किया है.
यशराज फिल्म्स के मुताबिक, पांच दिनों में 542 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शाहरुख खान की 'पठान' हिंदी सिनेमा के इतिहास में 'हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर' है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं.
ये भी देखें : Shahrukh Khan ने अपने मजाकियां अंदाज से लूटा फैंस का दिल, कहा- मुझे हमेशा के लिए बालकनी टिकट दिया है..