बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को हाल ही में 'Marrakech International Film Festival' में Etoile d’or अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस दौरान एक्टर से एक रिपोर्टर ने पूछा कि अगर आप एक दिन के लिए अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बन जाते हैं तो क्या करेंगे?
जिसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'मैं रणवीर के पास जाऊंगा और उसे किस करूंगा'. रणवीर ने हाल ही में फिल्म फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की और लिखा, 'सिनेमा एक जोड़ने वाली ताकत है, मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरे काम ने सांस्कृतिक और भौगोलिक सीमाओं को पार कर लिया है.
ये भी देखें : Adnan Sami ने बताई पाकिस्तान छोड़ने की वजह, सरकार को 'बेनकाब' करने का वादा, 'हकीकत हैरान कर देगी...'
मुझे खूबसूरत मोरक्को में ऐसा प्यार और पहचान मिली है. मैं बहुत ही आभारी और खुश हूं, मुझे प्रतिष्ठित Etoile d'or अवार्ड से सम्मानित करने के लिए मारकोच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का धन्यवाद. अपने कल्चर का ब्रांड एम्बेसडर होने और ग्लोबल स्टेज पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है!'.