भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के फैंस काफी चिंतित हो गए है, जब से सोशल मीडिया पर फैंस ने सानिया की एक पोस्ट देखी. ऐसा माना जा रहा है कि सानिया-शोएब (Sania-Shoaib) के बीच दूरियां पनप रही हैं और दोनों के बीच तलाक हो सकता है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शादी की थी. अब पहली बार अनबन की खबरें सामने आई हैं. इसको हवा उस समय मिली, जब सानिया मिर्जा ने एक इंस्टा स्टोरी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने लिखा, "टूटे हुए दिल कहां जाते हैं? अल्लाह को खोजने के लिए." इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस परेशान हैं.
अफवाहें ये भी है कि ये कपल अलग रहकर सिर्फ बेटे इजहान को को-पेरेटिंग दे रहा है. इस जोड़ी ने हाल ही में अपने 4 साल के बेटे का बर्थडे मनाया था, लेकिन फोटो केवल शोएब ने इंस्टा पर पोस्ट की थी और कुछ दिनों पहले सानिया ने अपने बेटे के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि 'वे पल जो मुझे सबसे कठिन दिनों से निकालते हैं.'
ये भी देखें: 'Pathaan' के डायरेक्टर Siddharth Anand ने कहा, विलेन के किरदार में John Abraham हमारी पहली और आखिरी पसंद