Aditya Chopra on Nepotism: फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमैंटिक्स' (The Romantics) में पहली बार नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की. उन्होंने अपने भाई उदय चोपड़ा कि मिसाल देते हुए कहा कि उदय, जो एक शानदार फिल्म निर्माता के बेटे हैं लेकिन इसके बावजूद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना सके.
नेपोटिज्म पर बात करते हुए, आदित्य ने कहा, 'लोग एक बात नजरअंदाज कर देते हैं कि प्रिवलेज्ड बैकग्राउंड से आने वाला हर शख्स सफल नहीं होता.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं बिना दूसरों का नाम लिए सिर्फ अपने परिवार के उदाहरण से ही इस बात को साफ कर सकता हूं. मेरा भाई एक्टर है, लेकिन वह बहुत सफल एक्टर नहीं हैं. वह सबसे बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक का बेटा है और एक बड़े फिल्म मेकर का भाई है.'
उन्होंने कहा कि 'सोचिए YRF जैसी कंपनी जिसने इतने सारे न्यूकमर्स को लॉन्च किया हो, हम उसे स्टार नहीं बना पाए. हम इसे अपने लिए क्यों नहीं कर सके? हकीकत यह है कि सिर्फ एक दर्शक ही यह तय करेगा कि 'मुझे यह व्यक्ति पसंद है, मैं इस शख्स को देखना चाहता हूं'. कोई और नहीं.'
उन्होंने ये भी कहा कि 'अगर आपने एक फिल्मी परिवार में जन्म लिया है तो ऑडिशन देना या ब्रेक मिलना आसाना हो सकता है. लेकिन, यह सिर्फ वहीं तक ही काम करता है. इसके आगे दर्शक तय करते हैं.'
ये भी देखिए: 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah': Dilip Joshi को आई दया की याद, कहा-मिस करता हूं