नेटफ्लिक्स ने बुधवार को अपनी फोर पार्ट वाली डॉक्यू-सीरीज़, 'द रोमैंटिक्स' (The Romantics) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस सीरीज को फिल्म निर्माता यश चोपड़ा (Yash Chopra) और उनके प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स की फिल्मों का उत्सव कहा जा रहा है.
ट्रेलर दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) , अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की एक झलक पेश करता है.
जो दिवगंत यश राज के बारें में बात करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में करण जौहर कहते हैं, 'मैंने उनकी हर खूबसूरत फिल्मों को देखा और यह यश चोपड़ा की फ़िल्में थी जिसपर मेरी नजर पड़ी.' ट्रेलर में यश चोपड़ा की बनाई हुई फिल्मों की झलक दिखाई गई जैसे 'चांदनी', 'बंटी और बबली', 'डर' और 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे'. 'इंडियन मैचमेकिंग' फेम स्मृति मूंदड़ा द्वारा निर्देशित यह सीरीज 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : 'Almost Pyaar With DJ Mohabbat' Screening: पैपराजी को Aryan Khan ने किया इग्नोर, लोगों ने कहा-एटिट्यूड
ट्रेलर में आगे सभी स्टार्स हैरान नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें बताया जा रहा है कि यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा इंटरव्यू देने जा रहे हैं. क्योंकि आदित्य कभी भी मीडिया के सामने नहीं आता हैं.