'The Sabarmati Report': साल 2002 की साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने वाली घटना पर फिल्म बनने जा रही है, जिसे गोधरा कांड और गुजरात दंगों के तौर पर भी जाना जाता है. इस घटना ने न केवल गुजरात को तबाह कर दिया था, बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. मेकर्स ने फिल्म का अनाउंसमेंट एक वीडियो शेयर किया है.
एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में '12वीं फेल' के फेमस एक्टर विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे, जो एक्टर राशि खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल करेंगे, जो 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मेकर्स ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'एक अनकही कहानी के साथ इतिहास को उजागर करने के लिए तैयार हो जाइए, साबरमती रिपोर्ट - 2002 की घटना की एक दिलचस्प यात्रा, जिसने पूरे देश पर एक अमिट छाप छोड़ी! 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में.'
फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और जवान एक्टर रिद्दी डोगरा लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल कर रहे हैं. वहीं शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन फिल्म के निर्माता हैं.साबरमती रिपोर्ट 2002 के साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड पर आधारित है.
गुजरात का गोधरा कभी महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 2002 के बाद से इस शहर की पहचान गोधरा कांड और गुजरात दंगों से होती रही है. यह शहर पर एक ऐसा दाग है जो शायद कभी नहीं मिटेगा. इस घटना को 21 साल बीत चुके हैं, लेकिन गोधरा कांड और गुजरात दंगों से प्रभावित लोगों के जख्म आज तक नहीं भरे हैं. विक्रांत मैसी की ये फिल्म इसी असल जिंदगी की घटना पर आधारित है.
आपको बता दें, 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन से रवाना होने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी को उन्मादी भीड़ ने आग लगा दी थी. इस घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क गए थे. गोधरा कांड में 1500 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस घटना के बाद पूरे गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी और जान-माल का भारी नुकसान हुआ. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दंगों में 1200 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी देखिए: Filmfare Awards 2024: गांधीनगर में 2 दिनों तक चलेगा फिल्मफेयर अवॉर्ड, ये दो सितारें करेंगे होस्ट