The Sabarmati Report Teaser: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर सामने आया है. फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी घटनाओं पर आधारित है. अब मेकर्स ने 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म में दिल दहला देने वाली घटना दर्शकों को देखने को मिलेगी. इस फिल्म में मैसी उग्र पत्रकार के रोल में नजर आए हैं.
22 साल पहले साबरमती एक्सप्रेस में दुखद घटना घटी थी. टीजर में एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल्स में दिखाया गया है. इस फिल्म में सच को सामने लाने की कोशिश की जा रही हैं.
इस टीजर की शुरुआत अयोध्या जा रही साबरमती ट्रेन में बैठे भक्तों से होती है. इसके बाद ट्रेन पर पथराव होते देखा जाता है. इसके बाद आप ऋद्धि और विक्रांत के किरदारों को देखते हैं. दोनों न्यूज के बारे में बात कर रहे हैं. यहीं से भागदौड़ की शुरुआत होती है.
विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना भी पर्दे के पीछे की कहानी का पीछा करती दिखती हैं. टीजर के डायलॉग और विजुअल्स इसका असर और भी बढ़ते हैं. टीजर से साफ है कि ये फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है.
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन, बालाजी मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति और ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', 3 मई 2024 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है. शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके प्रोड्यूसर हैं.
ये भी देखें: Ayushmann Khurrana ने ट्रांसजेंडर समाज के लिए फूड ट्रेक का किया उद्गाटन, कहा- हमारे जैसे ही दिमाग...