सुपरस्टार सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के दूसरे पार्ट 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अब खबर आ रही है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर तेजी से काम चल रहा है. दरअसल, आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' प्रमोशनल इवेंट में फिल्ममेकर के.के. राधामोहन ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट तैयार है. स्क्रिप्ट जल्द ही सलमान खान को सुनाई जाएगी और फिर इसके आगे का काम शुरु होगा.
बता दें कि 'बजरंगी भाईजान' की कहानी स्क्रिनप्ले राइटर और एसएस राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. पहले पार्ट में सलमान के साथ करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा, ओम पुरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे भी नजर आए थे. फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ था. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, 'बजरंगी भाईजान 2' कब तक आएगी इसको लेकर तो अभी कोई भी जानकारी नहीं है.
ये भी देखिए: पाकिस्तान में पार्टी इन्जॉय करती दिखी Mumtaz, Fawad Khan और गजल गायक Gulam Ali के साथ शेयर की तस्वीरें