Prabhas’s Kalki 2898 AD Part 2 (Sequel) In The Making: नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन महाकाव्य, 'कल्कि 2898 AD' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस अनुमानों की मानें तो प्रभास स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे है. फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही फैंस को हैरान कर दिया. ये फिल्म 'जारी रहेगी...'('to be continued...' ) के साथ खत्म होती है. जिससे कंफर्म होता है कि फिल्म का दूसरा पार्ट बनने वाला है.
'कल्कि 2898 AD' का सीक्वल आ रहा है!
नाग अश्विन ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले एक चैट सेशन में साफ तौर पर फिल्म के सीक्वल की संभावना पर बात की थी, अब यह पुष्टि हो गई है कि दूसरा पार्ट निश्चित रूप से बन रहा है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि इससे पहले, निर्देशक नाग अश्विन ने इस बारे में बात की थी कि पौराणिक कथाओं को एक्शन के साथ मिलाकर एक बार में पूरा नहीं किया जा सकता है और निश्चित रूप से इसका दूसरा भाग बनाने की जरूरत है.
ये होगी दूसरे पार्ट की कहानी
हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म को दूसरे पार्ट के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है. डायरेक्टर नाग अश्विन ने पहले खुलासा किया था कि सीक्वल के आने में तीन साल लग सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के दूसरे पार्ट में दिखाया जाएगा कि सुप्रीम यास्किन (कमल हासन) अपने खतरनाक मिशन को कैसे पूरा करेगा . वहीं, अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) और भैरव (प्रभास) उसका मुकाबला कैसे करते हैं.
ये भी देखें : Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल ने शेयर किया शादी का वीडियो, देखिए 'शादी के घर' की झलक