'Bholaa' Second Teaser Released: सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म 'भोला' (Bholaa) का दूसरा धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर को खुद अजय ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें अजय इंटेंस कैरेक्टर तो वहीं तब्बू (Tabu) बेधड़क अंदाज की दिख रहीं हैं. फिल्म का फर्स्ट टीजर पहले ही खूब चर्चा बटोर चुकी है.
रिलीज हुए इस दूसरे टीजर में महाकाल के भक्त बने अजय बोलते सुने जा सकते हैं कि, 'जो बाप दस साल में गुड़िया नहीं दे पाया वो एक दिन में दुनिया देने की सोच रहा है.' टीजर में बनारस घाट को भी देखा जा सकता है तो अजय त्रिसूल लिए अपने एक्शन मोड में लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. टीजर में जबरदस्त बाइक स्टंट भी देखा जा सकता है.
आगे तब्बू को ये कहते सुना जा सकता है कि, 'लोग ये क्यों भुल जाते हैं कि इस वर्दी के पिछे भी एक इन्सान होता है.' टीजर के बैकग्राउंड में लगातार 'आज फिर जिने की तमन्ना है' गाना सुना जा सकता है. टीजर रिलीज होते ही वायरल हो चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहें हैं.
टीजर देखने के बाद अब फैंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है. 'भोला' एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर से भरपूर फिल्म है. फिल्म में अजय कैदी तो वहीं तब्बू पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. 'भोला' साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 30 मार्च 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Subhash Ghai ने अपने बर्थडे पर Salman Khan संग काटा केक, Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan भी हुए शामिल