एक्टर राम चरण ( Ram Charan) इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के सॉन्ग 'नाचो-नाचो' को बेस्ट ओर्जिनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर के लिए चुना गया है.
राम चरण ने अपनी इस ख़ुशी को अपने ट्विटर हैंडल से पर शेयर करते हुए लिखा, 'पूरे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए क्या ऐतिहासिक क्षण है...अधिक सम्मानित महसूस करते हुए कि 'नाचो-नाचो' गीत अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला पहला भारतीय गीत बन गया है!.
एमएम कीरावनी की क्रिएशन सॉन्ग 'नाचो-नाचो' जिसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है. इस गाने को कोरियोग्राफ प्रेम रक्षित ने किया है. इस दमदार गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर की जुगलबंदी पर दिखाई गई है. इस गाने में दोनों एक्टर के बेस्ट डांस मूव्स देखने को मिले हैं.
ये भी देखें : Chetan Bhagat ने किया 'Nach Baliye 7' को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- रियलिटी टीवी शो उतने रियल नहीं
जबकि, फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी को लॉस एंजिल्स फिल्म्स क्रिटिक्स एसोसिएशन पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ संगीत स्कोर का पुरस्कार पहले ही मिल चुका है.