फिल्म 'कांतारा' (Kantara) से एक अपडेट सामने आई है. केरल थैक्कुडम ब्रिज बैंड, जिसने कुछ समय पहले फिल्म 'कांतारा' के 'वराह रूपम' (Varaha Roopa) गाने पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.
वहीं अब गुरुवार को थैक्कुडम बैंड ने अपने फेसबुक हैंडल से एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'अमेज़न प्राइम ने फिल्म 'कांतारा' से हमारे गाने 'नरवसम' के कॉपीराइट गाने को हटा दिया है न्याय की जीत!. 'हमारे अटॉर्नी: सतीश मूर्ति और हमारे गुरु मातृभूमि को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद.'
हमारे म्यूजिक टीम, फैंस मीडिया को धन्यवाद जिन्होंने इस लड़ाई में अपना पूरा समर्थन दिया.' 24 नवंबर को फिल्म 'कांतारा' ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो गई है.
ये भी देखें : Luv Ranjan ने नेपोटिज्म पर की बात, कहा न्यूकमर्स खुद को बहुत अच्छा समझते है
अक्टूबर में थैक्कुडम ब्रिज ने कर्नाटक कोर्ट में आरोप लगते हुए अपील की थी कि फिल्म 'कांतारा' का 'वराह रूपम' गाना उनके बैंड द्वारा बनाए गए 'नवरसम' का कॉपी है. इसके बाद कर्नाटक कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर गाने पर रोक लगा दी थी.