टाटा IPL 2024 के उद्घाटन समारोह के लिए चेन्नई में मंच तैयार किया गया है, जहां कई बॉलीवुड सितारे शाम को रौशन करने को तैयार है. मेगा क्रिकेट फेस्ट शुरू होते ही बॉलीवुड सितारे मंच पर धमाल मचाएंगे. जो सितारे लाइव परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरेंगे, उनके नाम हैं अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, ए आर रहमान, सोनू निगम और स्वीडिश डीजे, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर व रीमिक्सर- डीजे एक्सवेल.
आईपीएल ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर फोटोज शेयर कर नाम का खुलासा किया है. पहले टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रैंड ओपनिंग से होगी. यह ग्लैमरस इवेंट 22 मार्च को शाम 6:30 बजे शुरू होगा. इस बार यह मैच चैन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.
आईपीएल ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि टाटा आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के लिए स्टेज तैयार है. लाइटें चमक उठी हैं और सितारे अपनी चमक बिखरने को तैयार हैं. क्रिकेट और एंटरटेनमेंट के बेहतरीन संगम के गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए. यह कार्यक्रम ओपनिंग मैच से पहले शाम को 6:30 बजे शुरू होगा.
इस बार लीग की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग से हो रही है.. जिसके पहले मैच में अब तक पहले खिताब का सपना देख रही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिडे़गी.
ये भी देखें: Uorfi Javed: शाहरुख खान के साथ उर्फी ने शेयर की सेल्फी, जानिए इस फोटो के पीछे का सच