कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) स्टारर फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) तीन दिन बाद रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. सोमवार रात मेकर्स ने Halloween party का आयोजन किया. जहां ईशान, कैटरीना और सिद्धांत अलग-अलग अंदाज में पहुंचे. उनका लुक इंटरनेट पर फैंस का दिल जीत रहा है.
इस पार्टी में सिद्धांत चतुर्वेदी शक्तिमान के अवतार में नजर आए. जहां कैटरीना कैफ डीसी कॉमिक्स फिक्शन के Harley Quinn के गेटअप में, वहीं ईशान खट्टर Willy Wonka के अवतार में नजर आए. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विक्की कौशल के साथ एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह फोटोशूट के दौरान उन्हें डायरेक्शन देते नजर आ रहे हैं ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
वहीं सोमवार को फिल्म फोन भूत की स्क्रीनिंग भी रखी गई. जिसमें विक्की कौशल, फरहान अख्तर और जैकी श्रॉफ समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें: Happy Birthday Ishaan Khatter: भाई Shahid Kapoor संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं ईशान, देखें तस्वीरें