'Pathaan': शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) ने 'पठान' को मिली जबरदस्त कामयाबी पर चर्चा करने के लिए मीडिया से मुलाकात की.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म का न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी पहला वीकेंड शानदार रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने केवल 5 दिनों में दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म ने अपनी बेहतरीन कमाई से फिल्म व्यवसाय को पुनर्जीवित किया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 271 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फैन्स चार साल बाद बड़े पर्दे पर किंग खान की वापसी का जश्न मना रहे हैं और कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं जो फैंस पर चढ़े 'पठान' के खुमार को बयां कर रहे हैं.
ये भी देखें: 'Metro In Dino' Release Date: नए अंदाज में दिखेगी नए लोगों की कहानी, कौन होंगे नए चेहरे