सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) में नजर आने वाले हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. हाल ही में 'जवान' पर काम करने वाले स्टंट मैन सद्दाम का इंटरव्यू वायरल हो रहा है. सद्दाम ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने शाहरुख जैसा आदमी कभी देखा ही नहीं. वे हर तरह से कमाल हैं.
इंटरव्यू में सद्दाम ने कहा कि मैने अब तक जिन एक्टर के साथ काम किया है, वे आम तौर पर असभ्य होते हैं, लेकिन शाहरुख ऐसे नहीं थे. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं वह स्टंट कैसे करने जा रहा हूं साथ ही उन्होंने मेरी सेफ्टी की जांच भी की. उन्हें फिक्र थी कि मुझे चोट लग जाएगी.
स्टंट मैन ने आगे कहा कि उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि शॉट के बाद वे इन सारी चिजों को फिर से देखते थे. वे पूछते थे कि आपको लगा तो नहीं. तू ठीक तो है न. इसके अलावा अगर शॉट गलत हो जाता था तो वह तुरंत कह देते थे कि यह उनकी गलती है. मैं यह देखकर आश्चर्य होता था कि वह कैसा सुपरस्टार है? मैंने जिनके साथ भी काम किया है, उनमें से शाहरुख वास्तव में सबसे अलग हैं.
ये भी देखिए: Vijay Varma ने Tamannaah Bhatia को बताया आइकन, अपनी लव लेडी के साथ काम करके खुश हैं एक्टर