सुप्रीम कोर्ट ने प्रो़्ड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को उनकी वेबसीरीज 'XXX' के कंटेंट के लिए फटकार लगाई है. वेब सीरीज 'XXX' में दिखाए गए दृश्यों से एक पूर्व सैनिक और उनके परिवार ने भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने बेगुसराय की स्थानीय अदालत में शिकायत की थी. तो ये फटकार शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर की याचिका पर सुनवाई के दौरान लगाई, जिसमें उन्होंने बेगूसराय की अदालत की ओर से जारी वारंट को चुनौती दी थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रवि कुमार की बेंच ने एकता कपूर को फटकार लगाते हुए कहा कि आप देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. इस बारे में अब कुछ करने की जरूरत है. OTT कंटेंट सब जगह उपलब्ध है. सवाल ये है कि आप लोगों को किस तरह का कंटेंट उपलब्ध करा रही हैं.
वांरट के खिलाफ हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है. लेकिन वहां जल्द सुनवाई होने की कोई उम्मीद नहीं है, तो कोर्ट ने कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है. इस तरह की याचिका दायर करने पर हम आप पर जुर्माना भी लगा सकते हैं. एकता कपूर के लिए कोर्ट ने कहा, सिर्फ इसलिए कि उनके पास पैसा है और वह अच्छे वकीलों को पैरवी के लिए रख सकती हैं. तो कोर्ट उनको सुनेगा ही, ऐसा बिल्कुल नहीं है. अदालत उन लोगों के लिए भी है जिनकी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है. बहरहाल, कोर्ट ने एकता कपूर की याचिका पर कोई आदेश पास करने के बजाए पेंडिंग रखा है.
ये भी देखें: Shehnaaz Gill से Nora Fatehi तक 'बिग बॉस' के बाद चमका इन सितारों का करियर