प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hasan) की फिल्म 'सालार' (Salaar) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. फिल्म एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट जरिए बताया है कि फिल्म का टीजर 6 जुलाई को रिलीज होगा.
'सालार' को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के टीजर के लिए फैन्स को अपनी नींद में खलल डालना पड़ सकता है क्योंकि फिल्म का टीजर सुबह करीब 5.15 बजे रिलीज होगा.
खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार प्रभास पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में फैंस की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी.
ये भी देखें : OMG 2 से आया Akshay Kumar का फर्स्ट लुक, महादेव के रूप में नजर आ रहे हैं एक्टर