मणिरत्नम की मूवी 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) का शानदार टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टीजर में ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. एक्ट्रेस फिल्म में रानी नंदिनी के किरदार में नजर आएंगी. तो वहीं विक्रम, किच्चा सुदीप, कार्ती, शोभिता धूलिपाला और जयम रवि भी दमदार रोल निभाएंगे.
इस फिल्म की कहानी 10वीं सदी के चोल राजवंश पर आधारित है. टीजर में बड़े बड़े महल, हाथी-घोड़े दिख रहे हैं.
इसके अलावा इस फिल्म को म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित की गई ये फिल्म 30 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.