एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन तब गुम हो गया था, जब वो 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत मैच देखने और भारत को चियर करने गई थी. इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल से दी थी. अब हाल में ही एक्ट्रेस को फोन चोरी करने वाले का ईमेल आया है, जिसमें चोर ने उनसे कुछ ऐसा डिमांड कर दिया, जिसे आप भी हैरान रह जाएंगे.
उर्वशी को ये ईमेल ग्रो ट्रेडर के नाम से आया है, जिसमें लिखा है कि, 'आपका फोन मेरे पास है अगर आप इसे वापस लेना चाहती हैं तो आपको मेरी मदद करनी होगी। मेरा भाई को कैंसर है और उसका इलाज करवा दीजिए.' इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने थंप्स-अप का दिखाया है, जिससे साफ है कि वो चोर के भाई के इलाज के लिए तैयार हो गई हैं.
आपको बता दें, उर्वशी रौतेला का ये आईफोन 24 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है. बात वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी. उर्वशी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकारा में से एक हैं. वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
ये भी देखिए: Aamir Khan एक बार फिर अपनी दंगल को-एक्ट्रेस Fatima Sana Shaikh के साथ स्क्रीन करेंगे शेयर?