साउथ की फिल्म 'दृश्यम'(Drishyam) को लेकर नया अपडेट सामने आया है. डायरेक्टर जीतू जोसेफ की थ्रिलर मलयालम फिल्म 'दृश्यम' के दोनों पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया.अब 'दृश्यम 3' को भी हरी झंडी मिल गई है.
प्रोड्यूसर एंटनी पेरुमबवूर (Antony Perumbavoor) ने मझविल एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (Mazhavil Entertainment Awards) फंक्शन में सीक्वल बनाने की घोषणा की है.इस एनाउंसमेंट के बाद न्यूज एजेंसी ANI ने भी ट्वीट किया. साउथ सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर ये फिल्म साउथ में इतनी हिट हुई थी कि इसकी हिन्दी रिमेक भी बनाई गई, जिसमें अजय देवगन नजर आए थे. ये बॉलीवुड फिल्म भी हिट हो गई थी.
पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था. 'दृश्यम 2: द रिजम्पशन' साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसका प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया गया था.