रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ट्वीटर पर फैंस ट्रेलर की खूब कर तारीफ कर रहे हैं. 4 साल बाद रणबीर कपूर की दमदार वापसी से फैंस काफी खुश हैं. जहां रणबीर-आलिया की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है वहीं, लोग VFX की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को बनने में काफी समय लगा, लेकिन ट्रेलर देखने के यूजर्स का रिएक्शन देख ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि उनकी मेहनत रंग लाई है. एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि अयान की मेहनत ट्रेलर में नजर आ रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ट्रेलर इतना शानदार है मैं फिल्म को देखने जरूर जाउंगा.
एक तरफ जहां ट्रेलर की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ यूजर्स एक सवाल कर रहे हैं कि शाहरुख खान कहां हैं. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म में शाहरुख का कैमियो है तो फैंस को लगा ट्रेलर में उनकी झलक दिखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसलिए फैंस ट्वीट कर सवाल पूछ रहे हैं.
ट्रेलर को रिलीज होने के कुछ घंटे के बाद ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा आमिताभ बच्चन, नागार्जुन भी लीड रोल मे हैं. वहीं मौनी रॉय विलेन का रोल कर रही हैं. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें :Brahmastra Trailer Out: 'ब्रह्मास्त्र' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, Ranbir Kapoor का दिखा अलग अंदाज