वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) इन दिनों सुर्खियों में है. ऐसे में दोनों ही स्टार फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान भेड़िया की टीम दुबई दौरे पर है. इस दौरान फिल्म का ट्रेलर दुबई की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है, जिसका वीडियो वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
शेयर किए गया वीडियो में वरुण बुर्ज खलीफा के ठीक सामने कुछ दूरी पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इनके चारों तरफ फैंस की भीड़ लगी हुई है. वीडियो में वरुण धवन बुर्ज खलीफा की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर प्ले होते हुए देखा जा सकता है. वरुण इस घटना को कैप्चर करते हुए इतने एक्साइटेड हो गए कि इस एक्साइटमेंट में उनके हाथ से उनका मोबाइल गिर गया.
बता दें कि दोनों काफी लंबे समय बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों को आखिरी बार शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' में देखा गया था. 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Aamir Khan की बेटी Ira Khan की हुई सगाई, मंगेतर Nupur Shikhare ने पहनाया रिंग