एमएक्स प्लेयर पर धमाल मचाने वाली वेब सीरीज भौकाल के दूसरे पार्ट Bhaukaaal-2 का ट्रेलर रीलीज कर दिया गया. यह क्राइम ड्रामा सीरीज जतिन वागले द्वारा निर्देशित है. इस वेब सीरीज में मोहित रैना (Mohit Raina) एक बार फिर अपनी पुरानी एसएसपी नवनीत सिकेरा की साहसिक भूमिका में नजर आएंगे.
ट्रेलर में फिर से मोहित रैना के दमदार एक्टिंगऔर एक्शन देखने को मिलेगा, इस बार मुजफ्फर नगर में मोहित का कई चुनौतियों से सामना होने वाला है. 'भौकाल 2' 20 जनवरी से एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी.
ये सीरीज आईपीएस नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारितत है जिन्होंने मुजफ्फरनगर जिले में 15 महीने के कार्यकाल में बड़े- बड़े इनामी और शातिर अपराधियों को मार गिराया था. उन्होंने यहां करीब 55 बड़े अपराधियों का एनकाउंटर किया था.
ये भी देखें : Pushpa: The Rise का हिंदी वर्जन अब OTT पर मचाएगा धमाल, प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी रिलीज
मोहित रैना ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'भौकाल -2' का ट्रेलर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एएसपी सिकेरा और डेढा भाइयों की टक्कर से फिर मचेगा भौकाल मुजफ्फर नगर में.'