एक्ट्रेस और पूर्व एयर होस्टेस नूर मालाबिका (Noor Malabika) दास मुंबई में अपने घर पर मृत पाई गई हैं. काजोल-स्टारर वेब सीरीज़ 'द ट्रायल' (The Trial) में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती नूर को लेकर रिपोर्टों का दावा है कि बीते 6 जून को एक्ट्रेस अपने घर पर मृत पाई गईं. पुलिस ने शुरू में उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया है और जांच अभी भी जारी है.
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पिछले हफ्ते तब सामने आई जब लोखंडवाला में नूर के अपार्टमेंट परिसर में उनके पड़ोसियों को बदबू आने की खबर मिली. जिसके बाद पड़ोसियों ने ओशिवारा पुलिस को सुचना दी. हालांकि जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर फ्लैट में पहुंची तो नूर का शव पंखें से लटका हुआ मिला.
एक अधिकारी ने मिड-डे से कहा कि उन्होंने नूर के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी शव पर दावा करने के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, फिलहाल जांच चल रही है.
असाम से थीं नूर
37 साल की नूर असम के रहने वाली थीं और उन्होंने हिंदी में कई वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई थी. जिनमें 'सिस्कियां', 'वॉकमैन उपाय' और 'चरमसुख' शामिल हैं. डिज़्नी+हॉटस्टार की 'द ट्रायल' में उनकी एक छोटी भूमिका थी.
नूर के करीबी दोस्त और एक्टर आलोकनाथ पाठक ने मिड-डे से कहा, 'मैं इससे दुखी हूं. मैं नूर को सालों से जानता हूं और उसके साथ कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है. पिछले महीने तक उनका परिवार उनके साथ मुंबई में रह रहा था. एक हफ्ते पहले परिवार गांव लौटा है वह इस फ्लैट में किराये पर रह रही थी.'
ये भी देखें : Munjya Collection Day 3: लोगों पर चला 'मु्ंज्या'का जादू, पहले वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई