एक्ट्रेस काजोल (Kajol ) की कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ (The Trial) का ट्रेलर मेकर्स ने मुंबई में सोमवार को लॉन्च कर दिया. इस दौरान अपनी पत्नी काजोल संग अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नजर आएं. ट्रेलर लॉन्च में अजय और काजोल बेहद मजाकिया मुड में दिखें.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब होस्ट ने अजय से पूछा, 'क्या काजोल ही असल जिंदगी में घर के सारे फैसले लेती हैं?' यह सवाल सुनकर काजोल को हंसी आ जाती है और वो नहीं कहती हैं, फिर अजय होस्ट से पूछते हैं कि क्या आपकी शादी हो गई है?
आगे जब वो हां करता है तो अजय कहते हैं, 'तो इस सवाल का जवाब आप भी दे सकते हैं, यहां पर जिस-जिस की शादी हो गई है, वो सब सवाल का जवाब दे सकते हैं.' उनके इस जवाब से साफ है कि देवगन फैमिली में असली बोस काजोल ही है.
'द ट्रायल – प्यार, कानून, धोखा' में काजोल मुख्य किरदार नयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभा रही हैं. जिसमें वो एक गृहिणी हैं, जिसका पति पब्लिक स्कैंडल्स के बाद जेल चला जाता है और नयोनिका को वकील के रूप में काम पर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है. यह सीरीज 14 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो काजोल को आखिरी बार 'सलाम वेंकी' देखा गया था. 'द ट्रायल' के बाद वह 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'सरजमीं' में नजर आने वाली हैं. वहीं अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Tamannaah Vijay: तमन्ना ने डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हां, विजय मेरा हैप्पी प्लेस हैं