फैंस लंबे वक्त से बॉलीवुड के मश्हूर मामा-भांजे की जोड़ी यानी गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक ( Krushna Abhishek) के बीच चल रहे मनमुटाव के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. अब दोनों के बीच सुलह होती नजर आ रही है. ची ची मामा गोविंदा ने फाइनली अपने प्यारे भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है. इस पैचअप का बड़ा क्रेडिट जाने माने होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul)को जाता है.
मनीष पॉल का पॉडकास्ट शो में पिछले दिनों कृष्णा ने रोते हुए अपने मामा गोविंदा से माफी मांगी थी. कृष्णा के बाद अब गोविंदा ने मनीष पॉल के शो में शिरकत की है. उन्होंने खुले दिल दिल से अपने भांजे की माफी को स्वीकार किया है. मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर गोविंदा का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में गोविंदा कहते हैं 'कृष्णा के लिए, आरती के लिए आप लोग मेरी फेवरेट बहन के बच्चे हो. मुझे अपनी बहन से बेहद प्यार मिला था. आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए. इस बात का मुझे बहुत दुख है. पर मैं ऐसा नहीं हूं कि मेरे किसी भी व्यवहार की वजह से आप दुखी हों. आप भी वो नहीं हैं. आपके लिए सदैव ही वो माफी है. प्लीज रिलैक्स, आपके साथ कोई दिक्कत नहीं है. भगवान आपका भला करे, ऑल द बेस्ट, मेहनत करते रहो.'
उनके इस वीडियो पर कृष्णा ने कमेंट कर मामा पर प्यार लुटाया. उन्होंने लिखा - मैं भी आपसे बेहद प्यार करता हूं. इससे पहले कृष्णा अभिषेक ने मनीष पॉल के शो पर मामा गोविंदा से माफी मांगते हुए कहा था- चीची मामा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आपको बहुत मिस करता हूं. अपनी बात कहते हुए कृष्णा रो भी पड़े थे.
दोनों के बीच साल 2016 से विवाद शुरू हुआ था जो 6 साल बाद अब खत्म होता नजर आ रहा है.