The Vaccine War Screening: 69वां राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट में आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) का नाम शामिल हो गया है. वहीं हाल में इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर आर. माधवन ने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की तारीफ की है.
विवेक की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) का प्रीमियर हाल ही में न्यूयॉर्क में हुआ और आर माधवन ने फिल्म की खूब तारीफ की. आ माधवन ने फिल्म देख कर टीम की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट लिखा.
विवेक अग्निहोत्री को 'मास्टर स्टोरीटेलर' कहते हुए आर माधवन ने बताया कि फिल्म देखने के दौरान उन्होंने खुशी मनाई, तालियां बजाईं और यहां तक कि रोए भी.
इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी टूर के हिस्से के रूप में आयोजित विशेष स्क्रीनिंग में आ माधवन पहुंचे फिल्म देख कर एक्टर ने लिखा, अभी 'द वैक्सीन वॉर' देखी और भारतीय वैज्ञानिकों के शानदार बलिदानों और उपलब्धियों को देखकर मेरा दिमाग दंग रह गया, जिन्होंने भारत का पहला टीका बनाया और इस दौरान देश को सुरक्षित रखा. सबसे चुनौतीपूर्ण अवधि एक मास्टर स्टोरीटेलर विवेक अग्निहोत्री द्वारा बताई गई, जो आपको एक ही समय में खुश करते हैं, तालियां बजाते हैं, रुलाते हैं और उत्साहित करते हैं.
एक्टर ने आगे लिखा, 'पूरी कास्ट का शानदार प्रदर्शन. पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन हमारे भारतीय वैज्ञानिकों (महिलाओं) के बलिदान और सरासर धैर्य को इतनी खूबसूरती और प्रभावशाली ढंग से दर्शाते हैं.
'द वैक्सीन वॉर' भारतीय वैज्ञानिक समुदाय आपके प्रति कृतज्ञता का ऋणी है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएं और अपनी सुपरवुमन के लिए एक टिकट खरीदना सुनिश्चित करें, जिन्होंने आपको लॉकडाउन से बचने में मदद की, घरेलू सहायक और प्यारी महिलाएं'.
ये भी देखें: Armaan Malik ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Aashna Shroff को किया प्रपोज, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें