राइटर, टीजर इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murty) हाल में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. फिल्म देखकर उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की सराहना की और एक कामकाजी महिला के रूप में उनके जीवन को भी याद किया, जिसका वीडियो फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए सुधा ने कहा, 'यह वाकई दिल को छू लेने वाली कहानी है. मैं एक महिला की भूमिका को समझती हूं क्योंकि वह एक मां है, वह एक पत्नी है और वह एक करियर पर्सन भी है. मेरे अपने अनुभव, आपके परिवार और आपके काम के आधार पर इन सभी में संतुलन बनाना बहुत कठिन है. लेकिन कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं. जैसे मेरे मामले में मेरे माता-पिता नीचे थे और मैं ऊपर रहती थी, इसलिए मैं बेहतर कर सकी. जबकि वैक्सीन युद्ध के दौरान इन सभी महिलाओं के पास वह नहीं था.'
सुधा ने फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, 'विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आने वाली फिल्म से दिखा दिया है कि असली दौलत आपके आत्मविश्वास में है. गर्व करें कि आप भारतीय हैं. हजारों साल तक हम गुलाम रहे, इसलिए हमने अपनी पहचान, अपना साहस, अपनी क्षमता खो दी है. हमारे पास जबरदस्त क्षमता है और इसे उजागर नहीं किया जा सकता क्योंकि हम हमेशा चिंतित रहते हैं कि हम ऐसा नहीं कर पाएंगे.
सुधा ने आगे कहा कि, 'कई लोग कहते हैं, 'हम नहीं कर सकते'. लेकिन हम ऐसा कर सकते हैं. सिर्फ मेडिकल क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि किसी भी क्षेत्र में. आपको खुद पर विश्वास करना चाहिए - सुंदरता कपड़े, पैसे या मेकअप में नहीं. आपकी सुंदरता आपके साहस में है, आपके आत्मविश्वास में है... अगर आपमें आत्म विश्वास है, तो वही असली सुंदरता है, असली पैसा है. विवेक ने यहां दिखा दिया है कि असली दौलत आपके भरोसे में है.'
'द वैक्सीन वॉर' भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म है. फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में 28 सितंबर को रिलीज होगी. ट्रेलर में कोरोना के दौर में वैक्सीन बनाने के पीछे के स्ट्रगल को दिखाया गया है. फिल्म को पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अनुपम खेर प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Arpita Khan Sharma और Sonu Sood ने किया बप्पा का स्वागत, Shilpa Shetty के घर पहुंची Esha Deol