Zee5 पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan)की आखिरी फिल्म 'मर्डर ऐट तीसरी मंजिल 302' रिलीज होने वाली है. इसका प्रीमियर 31 दिसंबर को किया जाएगा. इस फिल्म की कहानी एक कत्ल के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में रणवीर शौरी भी अहम किरदार में हैं. इस फिल्म का निर्देशन नवनीत बाज सैनी ने किया है.
ये भी देखें:Salman Khan ने अपने बर्थ-डे पर भांजी आयत के साथ किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
इरफान खान की ये फिल्म ऐसी थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन अब ये फिल्म 14 साल बाद रिलीज होने जा रही है.
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को दुनिया से अलविदा कह दिया था जिसके बाद अगर कुछ रह गया था तो वो थी सिर्फ उनकी यादें. इरफान खान ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई थीं. अब फैंस की आखिरी फिल्म देखने को बेताब हैं.