एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के लग्ज़री स्ट्रीटवेयर ब्रांड D'VAYOL का विज्ञापन सामने आ गया है. आर्यन लंबे समय से इस प्रोजक्ट पर काम कर रहे हैं. आर्यन ने अपनी पहली ऐड फिल्म शूट की है और इसी से डायरेक्शन की दुनिया में पहली बार उन्होंने अपना हाथ आजमाया है. वीडियो में पहले आर्यन नजर आए फिर शाहरुख नजर आए है.
आर्यन खान के इस क्लोदिंग ब्रांड का नाम D'Yavol है, जो कि एक लग्जरी स्ट्रीट वियर कपड़ों का ब्रांड है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह आर्यन अपने पिता के साथ कोलेबोरेट करते दिखे हैं. यह फिल्म शाहरुख के Red Chillies Production बैनर तले बनी है. इस टीजर के आखिर में यह बताया गया है कि क्लोदिंग ब्रांड का लांच 30 अप्रैल को होगा.
ये भी देखें: 'Kaisi Yeh Yaariaan' फेम एक्ट्रेस Krissann Barretto ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई