Sargam Koushal Wins Mrs. World 2022: 21 साल के बाद मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब भारत के हाथ लगा है. इस इवेंट का आयोजन अमेरिका में किया गया था. सरगम कौशल (Sargam Koushal) मिसेज वर्ल्ड 2022 की विनर बनीं, तो ये लम्हा हर किसी के लिए दिल छू लेने वाला था.
इस ब्यूटी कॉम्पटिशन में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी. इससे पहले 2001 में ये ताज अदिति गोवित्रीकर भारत लेकर आई थी. इस कामयाबी के बाद जम्मू कश्मीर निवासी सरगम कौशल को सेलब्स की बधाइयों का तांता लग गया है. अदिति गोवित्रीकर ने लिखा, 'आपको दिल से बधाई. 21 साल बाद ताज वापस आया है. इस जर्नी का हिस्सा बन कर खुश हूं.'
सरगम पेशे से टीचर और एक मॉडल है. 2018 में शादी के बाद से उनके दिल में ब्यूटी पेडेंट जीतने की जुनून सवार था. फिर मिसेज वर्ल्ड में हिस्सा लिया.
ये भी देखें: FIFA World Cup 2022: फाइनल का मैच देखने पहुंचे शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण, टीम को किया चीयर