फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में है तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कैमियो रोल में नजर आएंगी. दीपिका, रणवीर के साथ एक गाने पर डांस करती दिखाई देंगी. इस बीच रोहित शेट्टी ने बताया कि दीपिका, अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ 'सिंघम अगेन' में लेडी सिंघम के रूप में नजर आएंगी.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने बताया कि दीपिका और रणवीर के साथ काम करना कितना अलग है. आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि दोनों के साथ काम करने के तरीके में बहुत अंतर है. सबसे बड़ा अंतर यह है कि रणवीर को मुझे और मेरी टीम को कंट्रोल में करना पड़ता है. वह एक जनरेटर की तरह है, जो चलता रहता है. उसे पकड़ना पड़ता है, जबकि दीपिका खुद के कंट्रोल में रहती हैं, वह जानती है कि वह क्या कर रही है. यहां तक की रणवीर भी जानते हैं. जहां तक कॉमेडी की बात है तो रणवीर काफी मेहनती हैं.
'सर्कस' फिल्म के 'करंट लगा रे' गाने का एक किस्सा शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा, 'इस गाने के लिए रणवीर ने लगभग दस दिनों तक प्रैक्टिस किया था, जबकि दीपिका सीधे सेट पर आ गई थीं.'
दीपिका को अपनी पहली महिला कॉप के रूप में कास्ट करने के बारे में, रोहित ने कहा, 'मेरी अगली फिल्म सिंघम अगेन है. हर कोई मुझसे पूछता है कि मैं लेडी सिंघम को कब पेश करूंगा. तो, सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम बनेंगी. वह कॉप यूनिवर्स से मेरी महिला कॉप होंगी और हम अगले साल से इस पर एक साथ काम करना शुरू करने जा रहे हैं.'
ये भी देखें: Shah Rukh Khan की 'Pathaan' से लेकर प्रभास की 'Adipurush' तक, 2023 में दस्तक देंगी ये फिल्में