एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'बवाल' (Bawaal) जुलाई में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. लेकिन फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. रिलीज पहले फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर पेरिस के सैले गुस्ताव एफिल में किया जाता है.
प्रोजेक्ट के एक करीबी सूत्र ने बाताया कि, 'बावल' की कहानी में पेरिस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और फिल्म को बड़े पैमाने पर यूरोप में शूट किया गया है, खासकर प्यार के शहर पेरिस में.' बता दें कि ये एक लव स्टोरी फिल्म है.
'बवाल' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी और साजिद नाडियाडवाला ने किया है. फिल्म को तीन इंडियन लोकेशन्स और पांच यूरोपीय देशों में शूट किया गया है.
'बवाल' का प्रीमियर वर्ल्डवाइड 200 से ज्यादा देशों में सिर्फ प्राइमवीडियो पर होगा. जुलाई में फिल्म को किस डेट पर रिलीज की जाएगी इसका एलान मेकर्स ने अब तक नहीं किया है. फिल्म के पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्मी फैंस जाह्नवी और वरुण को एक साथ स्क्रीन पर रोमांस करता देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.
ये भी देखिए: 'Jawan' के स्टंटमैन ने Shah Rukh Khan को बताया सभ्य, बोले- मैं आश्चर्य था कि ये कैसा सुपरस्टार है