डायरेक्टर अनीस बज्मी की मच अवेटेड फिल्म 'नो एंट्री 2' मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. सीक्वल में अनिल कपूर के नहीं होने के पीछे का कारण उनके भाई और फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बीच चल रहे अनबन को बताया जा रहा है. कपूर ब्रदर्स के बीच चल रहे विवाद को लेकर फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने खुलकर बात की है.
अनीस बज्मी ने कहा कि, वह दोनों भाइयों के दोस्त हैं और जानते हैं कि अनिल 2005 की सुपरहिट कॉमेडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं बनने से नाखुश हैं. बज्मी ने कहा, 'जहां तक मुझे पता है, दोनों भाइयों में एक-दूसरे के प्रति बहुत प्यार है। इनके बीच की जो नाराजगी है वो कुछ दिनों की हो सकती है। मुझे लगता है ये दोनों आपस में निपट लेंगे और आपस में बात कर लेंगे, मुझे इन दोनों से बात करने की कोई जरूरत नहीं है। इनको किसी और की जरूरत नहीं है.'
डायरेक्टर की मानें तो उनका परेशान होना लाजमी है, क्योंकि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया है. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था. उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था, जिसके चलते उन्हें अब लग रहा है कि इस फिल्म में मैं क्यों नहीं हूं.
आपको बता दें कि, बोनी और उनके भाई अनिल के बीच अनबन की खबर सामने आई. अनिल ने सलमान खान और फरदीन खान के साथ 'नो एंट्री' में काम किया था. दोनों के बीच अनबन की खबरों के कारण 'नो एंट्री 2' में अनिल की एंट्री की उम्मीद कम हो गई है. 'नो एंट्री 2' में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर लीड रोल में दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की फिल्म King हुई कन्फर्म? वीडियो से लीक हुआ अगली फिल्म का टाइटल