श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. अब, जान्हवी के 'गुडलक जेरी' के को-एक्टर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) ने न्यूज़ 18 के साथ एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जान्हवी के बारें में बात की. दीपक ने बताया,'जान्हवी पर श्रीदेवी की बेटी होने के वजह से बहुत दबाव हैं. जान्हवी अभी काफी छोटी हैं फिर भी उनको उनकी मां से कम्पेयर किया जाता हैं'.
दीपक ने आगे कहा की फैंस का जान्हवी के टैलेंट और परफॉर्मेंस के अकॉर्डिंग जज करना कठिन हैं क्योकि ऑडियंस लगातार जान्हवी को श्री देवी से कम्पेयर करती हैं. इसके आलावा दीपक ने कहा जान्हवी में काम को लेकर जुनून हैं. वो हमेशा कुछ नया सीखने और रिस्क लेने को तैयार रहती हैं, और दीपक को जान्हवी की यह आदतें पसंद हैं.
जान्हवी जब सेट पर बहुत सारे थिएटर एक्टर्स से घिरी हुई थीं और वह उनसे नई चीजे सीखने की पूरी कोशिश करती थीं. दीपक डोबरियाल ने कहा, 'मुझे पहला अवॉर्ड श्रीदेवी से मिला था इसलिए मुझे जाह्नवी के साथ पेर्सनली जुड़ाव हैं. दीपक डोबरियाल 'तनु वेड्स मनु', 'हिंदी मीडियम' में नजर आ चुके हैं.
यह भी देखें: Tiger Shroff-Disha Patani नहीं हुआ ब्रेकअप!, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट