पाकिस्तानी सॉन्ग 'पसूरी' (Pasoori) इन दिनों खूब चर्चा में है और इसकी ख़ास वजह है सॉन्ग का बॉलीवुड में रीमेक. जिसके बाद पाकिस्तानियों को यह बात पसंद नहीं आई की आखिर क्यों 'पसूरी' रीमेक बनाया गया है.
हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Kiara Adavani) स्टारर फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में 'पसूरी नु' सॉन्ग को रिलीज किया गया है. जो ओरिजनली कोक स्टूडियो स्मैश हिट 'पसूरी' का रीमेक है और इसे अली सेठी और शे गिल ने गाया है.
अब कई पाकिस्तानी सेलेब्स के बाद क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शोएब ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'ऐ कि पसूरि पाई ऐ.' जिसका मतलब है की यह क्या बकवास है. इसके अलावा एक्टर अदनान सिद्की ने ट्विटर पर लिखा, 'और बॉलीवुड ने वही किया जिसका हमें डर था.'
सिर्फ इतना ही नहीं एक फैन का कहना है कि उरी हमलों के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को अब बॉलीवुड में काम करने की इजाजत नहीं है, लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री आराम से हमारे गानों का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करता है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की फिल्म 'Jawan' का टीजर इस दिन होगा रिलीज, Atlee कर रहे हैं धमाकेदार प्लानिंग