पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फेम एक्टर गुरु चरण सिंह सोढ़ी (Gurucharan Singh Sodhi) को गायब हुए करीब 15 दिन हो गए हैं. एक्टर को लेकर उनके फैंस और परिवार वाले काफी परेशान हो रहे हैं. क्योंकि अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं लग पाया है.
अब एक्टर के पिता ने एक बार फिर से अपने बेटे को लेकर चिंता व्यक्त की है. सोढ़ी के पिता हरगीत सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की है और कहा कि है कि पूरा परिवार बस सोढ़ी का सही-सलामत वापसी का इंतजार कर रहा हैं.
हरगीत ने कहा,'हमसब बहुत परेशान हैं और पुलिस के नए अपडेटा का इंतजार कर रहे हैं. बस वह सही-सलामत वापस घर आ जाए.'
बात करने के दौरान सोढ़ी के पिता कई बार हाथ जोड़कर ईश्वर से साढ़ी की वापसी की प्रार्थना करते दिखाई दिए.
22 अप्रैल को तारक मेहता शो में सोढ़ी का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले थे. लेकिन वे मुंबई नहीं पहुंचे. इसके बाद से एक्टर को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आने लग गईं.
पहले ऐसी खबरें आईं कि वे डिप्रेशन में थे फिर ये खबर आई कि वे शादी करने वाले थे. इसके अलावा मामले में एक अपडेट ये भी आया था कि उनकी फाइनेंशियल हालत भी ठीक नहीं चल रही थी. एक्टर ने अपना फोन पालम एयरपोर्ट के पास छोड़ा और कहीं गायब हो गए. तब से अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला.
इसके बाद पुलिस की छानबीन में ये संदेह भी जताया गया कि गुरुचरण सोढ़ी ने खुद को ही लापता करने की साजिश रची है. फिलहाल 15 दिन बाद भी पुलिस सिर्फ कयास लगा रही है और इस बात पर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है. बता दें कि एक्टर ने साल 2020 में 13 साल तरक मेहता से जुड़े रहने के बाद शो छोड़ दिया था. इसकी वजह पूछे जाने पर उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था.
ये भी देखें: Kalki 2898AD फिल्म के लिए एक्साइटेड Rana Daggubati, कहा- भारत ही नहीं दुनियाभर के लोग कल्कि...