एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीज किसान आंदोलन से ही तीखी बहस चल रही है. अब एक बार फिर दोनों के बीच सोशल मीडिया साइट एक्स पर भिड़ंत देखने को मिली. दरअसल, हाल में ही दिलजीत ने किसान आंदोलन के दौरान शामिल हुई बठिंडा की एक बुजुर्ग महिला महिदंर कौर का एक वीडियो शेयर किया और उनका बचाव करते हुए कंगना को भी टैग कर दिया. कंगना ने किसान आंदोलन से इसी महिला का फोटो शेयर कर इनकी तुलना शाहीन बाग आंदोलन की बिलकिस दादी से कर दी थी.
अब दिलजीत के इस पोस्ट का जवाब भी कंगना ने चेतावनी देते हुए दिया है.कंगना ने लिखा- ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी साहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए विरोध कर रही थी वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी विरोध करती हुई दिखीं. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं. क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे अभी रोको. कंगना का ये रीप्लाई अब तेजी से वायरल हो रहा है.
दिलजीत दोसांझ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक जबरदस्त गिफ्ट देकर सरप्राइज कर दिया है. आज दिलजीत दोसांझ ने अपने 40वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस मौनी रॉय संग एक शानदार गाना रिलीज किया है. रिलीज होते ही इस जोड़ी का गाना 'लव या' सोशल मीडिया पर छा गया है.
बात कंगना के वर्क फ्रंट की करें तो उन्हें आखिरी बार उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'तेजस' में देखा गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके अलावा एक्टर जल्द ही अपनी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' से धमाका करती नजर आएंगी. फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भुमिका में नजर आने वाली हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut के घर आया अयोध्या से प्रतिष्ठान के लिए निमंत्रण, एक्ट्रेस ने दिखाई प्रभु श्रीराम की झलक