सुपरस्टार सलमान खान को मारने की कोशिश लगातार लॉरेंस बिश्नोई कर रहा है. वहीं मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान बनाया था, जिसके लिए पड़ोसी पाकिस्तान से हथियार खरीदने की प्लानिंग थी. मामले में नवी मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर 4 लोगों को अरेस्ट भी किया है.
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया कि, ये साजिश जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई ने कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और उसका साथी गोल्डी बरार ने किया था. इस प्लान में सलमान खान की गाड़ी को रोकना या फार्महाउस पर हमला करना था. वहीं नवी मुंबई पुलिस का कहना है कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ जारी है.
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी, जो अमेरिका या कनाडा में रह रहा है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने वोट डालने के बाद क्या कहा?