रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) इस फ्राइडे रिलीज हो रही है. ऐसे में आलिया, रणबीर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) उज्जैन के महाकालेश्वर के दर्शन को पहुंचे थे. तीनों ने मंदिर की संध्या आरती में शामिल होने की योजना बनाई थी. लेकिन रिपोर्ट्स की मुताबिक उनके पहुंचने से पहले मंदिर के बाहर बजरंग दल का हंगामा शुरू हो गया जिसकी वजह से आलिया और रणबीर मंदिर के दर्शन नहीं कर पाए.
हालांकि अयान ने महाकालेश्वर के दर्शन किए और आरती में भी शामिल हुए. एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उज्जैन मंदिर के सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को पता था कि यहां वीआईपी दर्शन की व्यवस्था की जा रही है. जिसके बाद कई और लोग विरोध के लिए इकट्ठा होने लगे.
प्रदर्शन कर रहें लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट भी की. हालांकि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि वे काले झंडे के साथ शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है की रणबीर ने गौमाता को लेकर गलत बयान दिए थे जिसकी वजह से बजरंग दल वालों ने हंगामा किया. 9 सितंबर को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से बड़ी हैं.
बता दें, तकरीबन 10 साल से अयान 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोजेक्ट पर काम कर रहें थे कई वजहों से उन्हें देरी का सामना करना पड़ा. लेकिन अब फिल्म लगभग 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है. फिल्म में आलिया-रणबीर के आलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Radhika Apte सेलिब्रेट कर रही है अपना 37वां बर्थडे, ओटीटी प्लेटफार्म पर ऐसा है एक्ट्रेस का जलवा