टीवी जगत के फेमस एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) से शादी की है. फैंस इस स्टार कपल की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं. दोनों बहुत जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. हाल में ही एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उनकी पत्नी दीपिका बुरे दौर में उनके साथ खड़ी रही.
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उस मुश्किल वक्त में दीपिका ने हर कदम पर उनका साथ दिया था. शोएब ने कहा कि 'ससुराल सिमर का' छोड़ने के बाद मेरे पास तीन साल कर कोई काम नहीं था. उस वक्त शो छोड़ते हुए मैं बहुत डरा हुआ था, क्योंकि ये मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज था. मुझे उस वक्त परिवार भी संभालना था. तब एकदम से मेरे पिता बीमार हो गए और मैंने जो कार ली थी वो उनके इलाज के लिए बेच दी थी.
शोएब ने आगे कहा कि, उन तीन सालों में मैंने जो बचत की थी वो तो काम आई ही थी लेकिन दीपिका ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया. जिसे बताने में मुझे बिल्कुल भी शर्म महसूस नहीं होती. बल्कि मैं इस बात पर गर्व करता हूं.'
दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. इसी के बाद से दोनों दोस्त बन गए और बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई. दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में शोएब से निकाह किया था. शादी से पहले दीपिका ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम अपनाया था. इससे पहले दोनों करीब 5 सालों तक रिलेशनशिप में रहे.
ये भी देखिए: Salman Khan हैं Sohail Khan के निर्देशन की पहली पसंद, बोले- भाई हैं, लेकिन प्रोफेशनल हैं