फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पाटनी मुख्य भूमिकाओं में हैं. निर्माता पहले ही इस फिल्म का टीजर जारी कर चुके हैं, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल का दमदार अंदाज देखने को मिला था.
वहीं अब ऐसा लगता है कि जल्द ही निर्माता फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा सकते हैं. सोशल मीडिया पर 'कंगुवा' को लेकर नई खबर है कि निर्माता फिल्म के रिलीज डेट का टीजर वीडियो जारी करने की योजना बना रहे हैं और यह वीडियो लीड एक्टर सूर्या के 49वें जन्मदिन के खास दिन पर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है.
कहा जा रहा है कि दीवाली के अवसर पर यह फिल्म अक्तूबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक रिलीज हो सकती है. यह फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सूर्या भी एक से ज्यादा भूमिकाओं में नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होने वाले कंगुवा टीजर में इन हर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे की आवाज होगी. उम्मीद है कि रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, यश और शाहरुख खान अपनी-अपनी भाषाओं में सूर्या के लंबे समय से प्रतीक्षित टीजर के लिए वॉइस आर्टिस्ट बनेंगे.