प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कन्फर्म कर दिया है कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेड (Raid)का सीक्वल बनेगा. इस बार जो फिल्म है वो भी रियल लाइफ स्टोरी पर होगी और इसमें परफ्यूम ट्रेडर पीयूष जैन की कानपुर और कन्नौज फैक्ट्री और घर पर रेड पड़ी वही दिखाया जाएगा. उन्होंने ये घोषणा उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित ‘काशी फिल्म महोत्सव’में एक पैनल चर्चा के दौरान की.
कुमार मंगत पाठक ने बताया कि इस फिल्म में दीवारों से पैसे निकलने का दृश्य दिखाया जाएगा. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रेड' में अजय देवगन एक आयकर अधिकारी के रूप में थे और वो एक नेता के यहां छापा मारते हैं. इस फिल्म में इलियाना डि क्रूज और अभिनेता सौरभ शुक्ला भी थे. कुमार मंगत दृश्यम और खुदा हाफिज जैसी फिल्में बना चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर और कन्नौज में आयकर विभाग के पड़े छापों के बाद पीयूष जैन को रविवार को गिरफ्तार किया गया. रेड के दौरान पीयूष के पास 257 करोड़ कैश, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलो ग्राम चांदी बरामद की गई.